टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में अगर किसी को भी अपनी पहचान बताने की जरूरत पड़ती है तो आधार कार्ड को सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. यह एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए आवश्यक बन चुका है. ऐसे में UIDAI ने बाल आधार कार्ड धारक के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इसके तहत यदि 5 साल से कम उम्र में बनाया गया बच्चे का आधार 7 साल की आयु तक बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाया गया तो वह बंद हो सकता है. यानि कि अगर बायो पहचान यानि की फिंगरप्रिन्ट, आइरिस और फोटो, आपके बच्चे के आधार कार्ड में अपडेट नहीं कराया गया है तो आपके बच्चे का आधार कार्ड नहीं चलेगा.
बताते चले कि मौजूद समय में करीबन 17 करोड़ बच्चों के Aadhaar में बायोमेट्रिक अपडेट होना बाकी है. ऐसे में आप अपने बच्चों का आधार स्कूलों में लगाए जाने वाले कैंप या UDISE + प्लेटफॉर्म के जरिए अपडेट करा सकते हैं. इसके अलावा आप UIDAI के एनरोलमेंट सेंटर जाकर ये काम फ्री में करवा सकते हैं. अगर आपका बच्चा 5-7 साल के बीच है तो आप UIDAI की यह अपडेट मुफ्त में कर सकता हैं. लेकिन अगर 7 साल के बाद आधार अपडेट होने पर आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
क्या जरूरी है बाल आधार अपडेट कराना ?
बिल्कुल, आपको अपने बच्चों का आधार अपडेट करना जरूरी है. और अगर समय पर यह अपडेट नहीं किया गया, तो बच्चों को स्कूल एडमिशन, एंट्रेंस एग्ज़ाम, स्कॉलरशिप और DBT जैसी सुविधाओं में दिक्कत आ सकती है. इसी कारण UIDAI अब अभिभावकों को SMS के जरिए याद दिला रहा है.
आधार अपडेट कराने के लिए आपको इन जरूरी दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी :
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
स्कूल आईडी या अन्य मान्य पहचान पत्र
माता-पिता का Aadhaar कार्ड
आधार अपडेट करने की प्रक्रिया
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां मौजूद "My Aadhaar" सेक्शन पर क्लिक करें. अब आपको "Locate an Enrolment Center" या "Aadhaar Seva Kendra" का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद अपने राज्य का नाम या पिन कोड दर्ज कर सर्च करें. दिए गए कैप्चा को भरने के बाद "Locate a Center" पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपके क्षेत्र में मौजूद नज़दीकी आधार सेवा केंद्रों की सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
Recent Comments