रांची (RANCHI): झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई नज़र आ रही है. पर इस बार बात पक्ष विपक्ष की नहीं बल्कि, महागठबंधन के दो गुटों की है और इसी बीच झारखंड में मंत्रिपरिषद के फेरबदल को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रहीं हैं. दरअसल आगामी 14 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग में झारखंड काँग्रेस के चार मंत्री सहित सभी विधायक शामिल होंगे. बताते चले की यह बैठक दिल्ली में शाम 4 बजे अयोजित की जाएगी जिसमें झारखंड कैबिनेट के वित्त मंत्री राधाकृष्णन किशोर, स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह और कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेता तिर्की शामिल होंगी. साथ ही इस बैठक में कांग्रेस के तमाम विधायक भी शामिल होंगे.
ऐसे में इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़ हो चुकी है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर ये बैठक क्यों बुलाई गई है और इस बैठक में राहुल गांधी के नेतृत्व में कौन से अहम निर्णय लिए जाएंगे.
Recent Comments