रांची(RANCHI)- 3469 शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपे जाने को ऐतिहासिक बताते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड गठन होने के बाद यह पहला मौका है, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है, इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैं सीएम हेमंत सोरेन को अपने दिल से धन्यवाद देता हूं.
यह नियुक्ति पत्र नहीं 3469 घरों में जलाया गया दीया है
सीएम हेमंत के इस कदम से राज्य के 3469 घरों में दिया जला है, उनके अन्दर उम्मीद जगी है, उनके सपने अब पूरे होने वाले हैं. आज के दिन हर घऱ सीएम हेमंत के नाम दीया जलना चाहिए, उनके इस प्रयास को जोहर किया जाना चाहिए, उनका शुक्रगुजार होना चाहिए. आज से पहले किसी भी सरकार इस पैमाने पर नियुक्ति पत्रों का वितरण नहीं किया है.
सीएम हेमंत ने गरीब-गुरबा के बच्चों को भी विदेशों में पढ़ाई का मौका दिया
यह सीएम हेमंत की कोशिश का ही नतीजा है कि हमारे बच्चे अब विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं. गांव-देहात के बच्चों के सपने पूरे हो रहे हैं, यह वह सरकार है जो आम लोगों की अपेक्षा और उनकी बुनियादी सुविधाओं के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. लेकिन यह नियुक्ति पत्र का वितरण अंतिम नहीं है, यह तो अभी शुरुआत है, अभी और भी नियुक्तियां की जायेगी. नियुक्तियों की प्रक्रिया चल पड़ी है, अब इस पर विराम लगने वाला नहीं है. हेमंत सोरेन हर गरीब, वंचित का सपना पूरा करेंगे. उनके सपनों को उड़ान देंगे. इस अवसर पर शिक्षकों से उज्जवल झारखंड के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील करते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आप गुरू हैं, आपके हाथों में झारखंड का भविष्य है. अब यह आपकी जिम्मेवारी है कि झारखंड के बच्चों को एक बेहतर शिक्षा दें और उनके भविषय को उज्जवल करें.
Recent Comments