पटना(PATNA):पटना में गुरूवार को 12 साल की मासूम का शव बगीचा में मिला.पता चलते ही मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए.बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस के टीम घटनास्थल पर पहुंचे.घटना की जानकारी होते ही घर परिवार में चीख-पुकार मच गई.रोते बिलखते परिजन यही कह रहे थे कि गलत काम कर बच्ची को किसी ने मार डाला.ये घटना मनेर थाने के महिनावा गांव की है.

जलावन के लिए लकड़ी लाने गई थी शिवानी

मासूम की पहचान महिनावा गांव निवासी अमर राय के पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शिवानी जलावन के लिए लकड़ी लाने गई थी.इस दौरान आशंका जताई जा रही है

परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

नशेड़ियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है उसके बाद हत्या कर शव को पेड़ के डाल से लटका दिया है.मनेर पुलिस के कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.मौके पर डॉग स्क्वायड टीम की जांच से मिले सुरागों के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.