पटना (PATNA): बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट बढ़ गई है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने की इच्छा जाहिर की है. ओवैसी ने पत्र में सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकने की जरूरत बताते हुए महागठबंधन में शामिल होने की मंशा जताई है.
इस प्रस्ताव पर RJD की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि ओवैसी का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उनकी पार्टी अक्सर बीजेपी को लाभ पहुंचाने वाले तरीके से चुनाव लड़ती है. अब इस पत्र पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के शीर्ष नेता मिलकर फैसला लेंगे.
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने ओवैसी के प्रस्ताव पर चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ओवैसी ने सही कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सबको साथ आना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी बिहार ही नहीं, पूरे देश के लोगों के दिलों में बसती है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार को लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ा रही है और AIMIM के साथ आने या अलग चुनाव लड़ने से NDA को कोई नुकसान नहीं होगा.
Recent Comments