साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के जैप नाइन परेड मैदान परिसर में सभी नवनियुक्त चौकीदारों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डीसी हेमंत सती और एसपी अमित सिंह शामिल होकर सभी नवनियुक्त चौकीदारों को उनके दायित्वों के प्रति सजग व अनुशासित एवं संवेदनशील रहने,आत्मविश्वास एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई. इसके बाद पासिंग आउट परेड में 60 महिला व 204 पुरुष चौकीदार यानी कि कुल 264 चौकीदारों के द्वारा मॉक ड्रिल में अपने क्षमता का प्रदर्शन को बेबाक अंदाज में किया गया. इस दौरान जिले के डीसी हेमंत सत्ती व एसपी अमित सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर