TNP DESK- छत्तीसगढ़ की सीमा से एक बार फिर से झारखंड की सरजमीन पर प्रवेश करने से पहले ही राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को स्थगित करते हुए दिल्ली निकल पड़े हैं. दरअसल राहुल यात्रा आज जैसे ही छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे कि उन्हे दिल्ली में किसान आन्दोलन पर आंसू गैस छोड़ने की खबर मिली. जिसके बाद आनन-फानन में इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया, इस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने दावा किया है कि जैसे ही केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती, कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों की हर मांग पूरी की जायेगी. यहां ध्य़ान रहे कि एमएसपी की मांग को लेकर किसान एक बार फिर से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.
अगली यात्रा की तिथि निर्धारित नहीं
आज जैसे ही उनका काफिला हरियाणा में प्रवेश किया कि उनके उपर आंसू गैस और पानी के बौछारे छोड़े गयें. जिसके बाद यह खबर पूरे देश में सुर्खियों में छा गया. इस बीच पंजाव हाईकोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की मांग पर सौहार्दपूर्ण तरीके से विचार करते हुए उसका समाधान करना चाहिए, देश के दूसरे नागरिकों के समान ही किसानों को भी अपनी बात रखने का मौलिक अधिकार है, जिसे किसी भी हालत में सम्मान किया जाना चाहिए. इस हालत में यह देखना होगा कि भारत यात्रा की अगली शुरुआत कब होती है, इस बीच यहां यह भी बता दें कि राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर पलामू में काफी उत्साह था, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन भी राहुल गांधी की इस यात्रा पर अपनी नजर बनाये हुए थें. यात्रा मार्ग पर तैयारियां शुरु हो गयी थी, लेकिन अब जब अचानक से यात्रा स्थगित करने की खबर आयी है, सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी
Recent Comments