रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा का आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही परिसर के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने हंगामा के साथ दूसरे दिन का आगाज किया है. दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर जमकर निशान साधा है और जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. वहीं इस दौरान स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने कहा की, संसद में जो बिल लाया गया है वह जनता को अपमानित करने वाला है. 

साथ ही रिम्स टू को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने भी तीखा रुख अपनाते हुए कहा की, किसानों द्वारा विरोध करना, बीजेपी की सोची समझी साजिश है. पहले कृषि बिल उसके बाद अब प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक को जेल में डालने वाला नया बिल लाया गया है. ऐसे में कभी काला कानून, वक्फ कानून बिल लाकर जनता को अपमानित किया जाता है, तो काभी मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर. ऐसे में अगर हिम्मत है तो न्यायपालिका पर कोई बिल लाकर दिखा दे, सिर्फ विधायिका पर ही बिल क्यों लाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा की, पिछले पांच छह माह में स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर सुधार हुआ है. वहीं बीजेपी नहीं चाहती है की रिम्स टू, अपनी प्रस्तावित जमीन पर बने, क्यूंकी बीजेपी जमीन दलालों के साथ मिली हुई है.

साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव पर कहा की वहाँ की जनता ने मन बना लिया है और बिहार में पूरा बदलाव माहौल बना हुआ है. साथ  राहुल गांधी बड़े भाई और तेजस्वी यादव छोते भाई बनकर एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं.

रिपोर्ट : संतोष सिंह