पटना (PATNA) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बी.पी. मंडल की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बी.पी. मंडल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया है. इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.
बताते चले कि बी.पी. मंडल बिहार के प्रमुख समाज सुधारक और राजनीति के प्रभावशाली व्यक्तित्व रहे हैं. वे मंडल आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी देशभर में प्रसिद्ध हुए हैं. साथ ही सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए उनके कार्यों को ऐतिहासिक माना जाता है. ऐसे में राज्य सरकार हर वर्ष उनकी जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाती है.
Recent Comments