पटना(PATNA)- पूर्व सीएम राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बड़ी साजिश रचे जाने की आशंका जाहिर किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि कर्नाटक में भाजपा की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा है, इस धक्के के बाद उसके लिए 2024 में वापसी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, कर्नाटक के बाद भाजपा सबसे ज्यादा बिहार से परेशान है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी यहां उसकी कोई चाल सफल होती दिख नहीं रही है.
यही कारण है कि हमें किसी भी साजिश का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा, यह कुछ भी हो सकता है, हालांकि अभी तक चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है, लेकिन इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि राजनीतिक पराजय की इस हताशा में वह एक रणनीति के तहत एन वक्त पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर मेरा नाम शामिल कर सकती है. तेजस्वी यादव कहा कि राबड़ी देवी से पूछताछ कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है.2024 आते आते यह प्रक्रिया और भी तेज हो सकती है. अभी कई और मामले में उलझाने की साजिश रची जा सकती है. कोई की इसके सिवा भाजपा के पास कोई और विकल्प नहीं है. वह अब अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रही है.
सीबीआई के बाद अब ईडी का प्रवेश
ध्यान रहे कि पूर्व सीएम लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले तथाकथित जमीन घोटाले में सीबीआई के बाद अब ईडी का भी प्रवेश हो चुका है, सीबीआई के बाद अब इस मामले में राबड़ी देवी को ईडी का समन मिला है, जिसके बाद आज करीबन 11.30 वह दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंची, और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया. इस मामले में सीबीआई पहले ही राबड़ी देवी, लालू यादव, मीसा भारती तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है.
Recent Comments