पटना (PATNA ) विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों की काउंटिंग जारी है. दोनों सीटों पर जदयू और राजद का काउंटिंग पर कांटे की टक्कर जारी है.14 वे राउंड तक कुशेश्वरस्थान में JDU के अमन हजारी को 36907 वोट मिले हैं. वहीं राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 29472 मिले हैं. काउंटिंग पूरा होने से पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जीत की अग्रिम बधाई दी है. कांग्रेस का परफॉरमेंस अभी तक कुछ खास नहीं है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस कुछ खास नहीं करती दिख रही है.
लाठी के बल पर जीता जाता था चुनाव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने काउंटिंग शुरू होते ही धांधली की आशंका जाहिर कर दी थी. सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि JDU के लिए वोट मांगने वाले की ड्यूटी काउंटिंग में कैसे लगा दी गयी है? वहीं मंगलवार को नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि चुनावों की धांधली करने का संस्कार राजद का रहा है. राजद के शासनकाल में सरकारी संसाधन का दुरूपयोग किया जाता था. यह हर कोई जानता है. तब वोट देने की आजादी नहीं थी. लाठी के बल पर चुनाव जीते जाते थे. ध्यान रहे बिहार में अब सुशासन की सरकार है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments