पटना (PATNA ) राज्य में कोरोना संक्रमण के मम्मलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. कोरोना के खतरों को देखते हुए घाटों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा.हर बड़े घाटों पर टेस्टिंग और ट्रैकिंग के साथ साथ वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है. सभी मुख्य केंद्रों पर फर्स्ट ऐड के साथ- साथ वैक्सीनेशन की भी सुविधा रहेगी. हर स्तर से घाटों पर टीकाकरण और टेस्टिंग को लेकर तैयारी की जा रही है. स्वास्थ विभाग की टीम घाटों पर मुस्तैद होकर सर्दी खांसी वालों को डिटेक्ट करके कोरोना जांच करेगी.
घाटों पर SDRF की टीम को किया गया है मुस्तैद
स्थानीय प्रशासन ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की है कि छठ पर्व को घर की छत पर ही मनाएं, सुरक्षा के साथ साथ सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर पर ही अर्घ्य देने की व्यवस्था की अपील की है. प्रशासन ने घाटों पर NDRF और SDRF की टीम को भी ड्यूटी पर तैनात रखा है. घाटों के जल प्रवाह को देखते हुए भी पर सुरक्षा के साथ छठ पर्व मनाने की अपील कर रही है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को सजग रहने की जरुरत है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments