पटना (PATNA) उपचुनाव के परिणाम पर तेज प्रताप यादव ने  बड़ा बयान  दिया है. तेज  प्रताप यादव ने सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह और संजय यादव पर पार्टी को हराने और बर्बाद करने का आरोप लगाया है. 

हार का ठीकरा इन तीनों पर फोड़ते हुए कहा कि ये तीनों ही हार के जिम्मेवार हैं. तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि तेजस्वी को कितना दर्द हो रहा होगा, मैं जानता हूं. शिवानंद तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पिताजी के साथ खाते हैं. लेकिन जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. कांग्रेस को सबको साथ लेकर चलने की नसीहत देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने का काम करना है. बीमार पिता को चुनाव प्रचार के लिए ले जाने पर भी तेजप्रताप ने नाराजगी जतायी. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )