कटिहार(KATIHAR): बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मंच से उतरने के दौरान पैर फिसलने से धड़ाम से गिर गए. उनके गिरने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. दरअसल, कटिहार में एक कार्यक्रम के दौरान जब तारकिशोर प्रसाद मंच पर बने सीढ़ियों से उतर रहे थे तभी सीढ़ियां टूट गई. इससे अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गए. उनके साथ मौजूद अधिकारी भी इससे गिर पड़े. इसके तुरंत ही डिप्टी सीएम को उनके बॉडीगार्ड और वहां मौजूद लोगों ने उठा लिया. इस घटना में डिप्टी सीएम को ज्यादा चोट नहीं आई. दरअसल, उपमुख्यमंत्री कटिहार में बैंक ऑफ बड़ौदा के ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस घटना के थोड़ी देर बाद ही तारकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित किया और महिलाओं को ऋण का चेक वितरित किया.
Recent Comments