पटना (PATNA ) - इन दिनों लगातार बिहार में शराब पीने से लोगों की मौत होने की खबरें आ रही है.पांच दिन पूर्व ही मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब सेवन करने से 10 लोगों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को बेतिया जिले में भी शराब सेवन करने से 13 लोगों की मौत हुई है. गोपालगंज जिले में भी शराब पीने से 20 लोगों की मौत हुई है.
पुलिस अधिकांश शवों को बिना पोस्टमॉर्टम के ही जला रही है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि इन मौतों के ज़िम्मेवार क्या शराबबंदी का बेसुरा ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार नहीं है? उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सह पर उनके मंत्रियों और पुलिस प्रशासन ने स्वयं मतदाताओं के बीच शराब वितरण किया है.किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का ज़िम्मेवार कौन है? बिहार में 20 हज़ार करोड़ की अवैध शराब तस्करी और समानांतर ब्लैक इकॉनमी के सरग़ना सामने आकर इसका जवाब दें.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी( रांची ब्यूरो)
Recent Comments