पटना (PATNA )बिहार में शराबबंदी है लेकिन बिहार का ऐसा कोई जगह नहीं है.जहां पर शराब की बिक्री नहीं हो रही हो. जिसका जीता जागता उदाहरण गोपालगंज से सामने आया है.जहां पर तथाकथित शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई है.हालांकि डीएम ने दो शवों के मिलने की बात कही है.घटना मोहम्मदपुर के कुशहर गांव की है. मृतकों में 55 वर्षीय संतोष साह,छोटे लाल साह और पप्पू कुमार शामिल हैं.जबकि 3 अन्य लोग बीमार हैं.जिन्हें मोतिहारी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.सूत्रों की माने तो वहां पर इलाजरत तीन लोगों की मौत हो गई है.मृतक के परिजनों के मुताबिक संतोष साह रोज शराब पीते थे.पंचायत चुनाव का समय चल रहा है और प्रत्याशी भी जनसम्पर्क के दौरान उन्हें शराब पिलाते थे.
रात में अचानक हुई थी तबियत ख़राब
स्थानीय राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधा है.विधायक ने कहा है ,शराब पीने से 4 लोगो की मौत हुई है.जबकि 4 लोग बीमार है.विधायक ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि इलाजरत चार लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गयी हैं.कुल मृतकों की संख्या 7 हो गई है.मृतक संतोष साह की मां के मुताबिक संतोष शाम को 6 बजे ही घर आ गए थे,रात को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी.बीमार होने के बाद उन्होंने परिजनों से बातचीत भी की थी. उसके बाद ही उनकी मौत हो गई है.
डीएम एसपी,एसडीपीओ पहुंचे कुशहर गांव में
बरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात की अधिकारिक पुष्टि हो पाएगी कि मौत की असली वजह क्या है,घटना बिहार सरकार के कानून व्यवस्था और पुलिस के कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.आपको बताते चलें शराब पीने से मौत मामला कार्य गोपालगंज में तीसरा घटना है.पहला घटना खजुर्बानी कांड हुआ था.जिसमें तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग मरे थे,वही विजयपुर में हुआ था.वहां पर भी कई लोग मरे थे, और उनकी आंख की रोशनी चली गई और यह तीसरा घटना है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी( रांची ब्यूरो)
Recent Comments