पटना (PATNA )केंद्र सरकार ने महंगाई से राहत दिलाने के लिए देशवासियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती किया है.राजद प्रमुख लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शरारतपूर्ण कदम बताया है.उन्होंने कहा कि अगर सरकार को पेट्रोल और डीजल का कीमतों में कमी लाना ही था तो 50 रूपए भी कम किया जा सकता है.
विधानसभा चुनाव के बाद फिर बढ़ा देगी दाम
अभी दाम को कम किया गया है,लेकिन कुछ दिनों बाद सरकार इसे बढ़ा देगी.साथ ही उन्होंने कहा ही कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले इसके ड्यूटी में कटौती की है,वह एक प्रकार का नाटक है. इस फैसले से कोई राहत नहीं हुई है.आगामी विधानसभा चुनाव के बाद इसे फिर से बढ़ा देगी.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी( रांची ब्यूरो)
Recent Comments