पटना(PATNA)- बहादुरपुर में दीपावली की रात एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आग की भयावहता देख कर आस पड़ोस के लोगों को आग फैलने का डर सता रहा था.  जानकारी के अनुसार पटाखे के कारण गोदाम में आग लगी. वहीं गोदाम के मालिक का कहना है कि आग लगने से लाखों की नुकसान झेलना पड़ा है. दमकल की 3 गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया.