बेगूसराय (BEGUSARAI) दिवाली की रात जुआ खेलने के दौरान दो गुट आपस में ही भीड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि विवाद में दोनों गुटों ने जमकर फायरिंग की. फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल भी हो गए.
क्या है मामला
सिंघौल थान क्षेत्र के नागदाह के रहनेवाले हरदेव महतो का बेटा पंकज कुमार दुकान चलाता था. जानकारी के मुताबिक उसकी बहन की शादी 21 नवंबर को होने वाली थी. पंकज समेत पूरा परिवार इनदिनों शादी की ही तैयारी में लगा था. अब परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है. परिजनों के मुताबिक पंकज दुकान से आने के बाद परिवार के साथ आकर पूजा पाठ कर रहा था. तभी किसी ने फ़ोन करके बुलाया था. सुबह में जानकारी मिली कि उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक दो भाई और पांच बहन था. चार बहनों की शादी हो गयी थी. सबसे छोटी बहन की शादी 21 नवंबर को होनेवाली थी. पंकज ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. पूरे परिवार का भार उसपर ही था. मृतक पंकज के दो पुत्र और एक पुत्री हैं.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments