पटना (PATNA ) बिहार में शराब बंदी के दौरान जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है. दिवाली के दिन गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से 31 लोगों की मौत हो गयी है. बेतिया में 11 लोगों की मौत हुई थी, तो वहीं गोपालगंज में 20 लोगों की मौत हो गयी थी. इसी कड़ी में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट करके कहा है कि जहरीली शराब से बिहार में दिवाली के दिन 35 से अधिक लोग मरे हैं. किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराबबंदी है,अन्यथा खुली छूट है, क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है.
वहीं नीतीश कुमार ने भी बयानी पलटवार किया है. कहा कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब होगा ना. मना करने के बाद भी पीते हैं. 2016 से हमने शराबबंदी को सख्ती से लागू किया है. अधिक लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं. कुछ लोगों की गड़बड़ी करने की प्रवृति होती है. गड़बड़ करनेवाले चंद लोगों को सजा भी मिलती है, जेल भी जाते हैं. लोगों से आग्रह है कि इससे दूर रहे. कुछ लोग शरबबंदी पर मेरे खिलाफ बोलते हैं ,लेकिन चिंता नहीं है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी,(रांची ब्यूरो )
Recent Comments