गया (GAYA ) - टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार में शनिवार की शाम लगभग सात बजे गोली लगने से टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ में एक सैप जवान कृष्णदेव शर्मा को भी माथे में गंभीर चोट लगी है. थानाध्यक्ष को पीएचसी में ईलाज कर मेडिकल कांलेज रेफर किया गया,जहां इलाज किया जा रहा है, वहीं सैंप जवान का ईलाज पीएचसी में किया जा रहा है.
थानाध्यक्ष फिलहाल खतरे से बाहर
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार गश्ती में थे, इसी दौरान बरतारा बाजार में लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन कर डीजे बजाते हुए लौट रहे लोगों ने पुलिस बलों पर रोड़े - पत्थर चलाना शुरू कर दिया. मना करने पर अंधेरा का फायदा उठाते हुए किसी ने थानाध्यक्ष पर गोली चला दी, एसएसपी ने बताया कि कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी फिलहाल खतरे से बाहर है थानाध्यक्ष. वही मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक पीके अग्रवाल ने बताया कि थानाध्यक्ष खतरे से बाहर हैं पैर में गोली लगी है जिन का इलाज किया जा रहा है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (ब्यूरो )
Recent Comments