पटना (PATNA ) बिहार में शराबबंदी का कहर इन दिनों जारी है.अगर रिपोर्ट की बात करें तो,एक रिपोर्ट के अनुसार,हुए खुलासे में बिहार में 15 % लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. बिहार के शहरी इलाकों में 14 प्रतिशत और ग्रामीण इलाके में 15 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं. बिहार सरकार अभी भी इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है.रिपोर्ट के बाद भी सरकार कोई सख्ती नहीं दिखा रही है.
BSF और ARMY के जवान भी हुए शामिल
सरकार के तरफ से कोई एक्शन अभी भी नहीं लिया गया है.जहरीली शराब के सेवन से इनदिनों 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है.पिछले 5 दिनों में बेतिया,समस्तीपुर,गोपालगंज जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की जान जा चुकी है.शनिवार को समस्तीपुर में 4 मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.BSF और आर्मी के जवान भी शामिल हैं.परिजनों की माने तो सभी की तबीयत शराब पीने के बाद खराब हुई है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments