पटना (PATNA ) बिहार के तीन जिलों में करीब 40 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मौत को मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है.स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी जिलों में शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ पूरे विस्तार से जानकारी लेते हुए यह पता कि जाये कि वर्तमान में क्या कर रहे हैं.अगर कोई भी आरोपी जेल गया है,इस कांड में तो वापस आने पर वो किस कार्य में संलिप्त है,सभी जिलों की जानकारी देने के लिय निर्देश दिए गए हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से किया जायेगा सूचना एकत्र
शराब के तस्करी में शामिल सभी धंधेबाज और माफियाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है.जो भी इस मामले में फरार चल रहे हैं,अभियान चलाकर सभी की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.राज्य के सभी थानों को सघन चेकिंग चलाने का आदेश दिया गया है.स्थानीय लोगों की मदद लेकर अधिक से अधिक सूचना एकत्र करें.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments