बगहा (BAGHA) : बगहा में शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में भीषण मारपीट की घटना सामने आयी है. मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल से हो गए हैं. घायलों को आनन फानन में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना पटखौली थाना क्षेत्र के चिरान टोला रेता का है. जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद रणभूमि में तब्दील हो गया. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है.
Recent Comments