पटना (PATNA) : योगी आदित्य नाथ के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद विपक्षी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी जारी है. विपक्षी नेताओं के बयानों का जदयू के विधान परिषद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने पलटवार किया है.

 उन्होंने कहा कि एहतराम और अदब हमारे समाज और संस्कृति की देन है.  हमारे मुख्यमंत्री ने इस तरह का परिचय दिया है. अगर विपक्ष को इसमें भी कोई राजनीति लगती है तो उनके दिमाग पर हमें तरस आता है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का भारतीय सभ्यता से नाता नहीं है. वे लोग क्या बोलते हैं. इससे हमें लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान को परिचय मुख्यमंत्री ने दिया है. वह पढे लिखे लोग में चर्चा का विषय है. उन्होंने कहा कि तहजीब और संस्कृति से विपक्ष का कोई लेना देना नहीं है.