पटना ( PATNA) - वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने अच्छा काम किया, पर मेरे साथ गलत हुआ, जनता के बीच जायेंगे. अगले महीने से दौरा करूँगा. 150 पीत पत्र मैंने लिखा. जो देश का पहला मंत्री हूँ, मैंने तीन महीने में लिखा.  मैंने नीतीश कुमार के सामने विरोध कर इस्तीफे की पेशकश की.  केंद्र सहयोग नहीं कर रहा था. विभाग पैसा खर्च नहीं कर रहा था. संजय जायसवाल पर हमला सही बात बोले. मछुआरा समाज को सदस्य बनाना था कि उनको आर्थिक सहायता मिले. सहकारिता विभाग ने मनमाना तरीक़े से काम किया. हमारे विभाग से नहीं पूछा गया . भाजपा हमको अपनी पार्टी में विलय का के बार आफर दे चुके थे. अगर आरक्षण लागू कर दें तो मैं भाजपा में पार्टी का विलय कर हरिद्वार चला जाऊंगा. मुझे जो भी करना पड़े मैं मछुआरों समाज को अधिकार दिलाकर रहूंगा. सरकार जांच करा लें, मैं तैयार हूँ.  बीजेपी ने जिन मल्लाह समाज के लोगों को बुलाकर मुझ पर आरोप लगाया था वह फर्जी हैं