भोजपुर(BHOJPUR): भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह के खानदान से जुड़े एक शख्स की कथित पुलिसिया पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद देर रात मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया. शव के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां कई घंटों के इंतजार और मौके पर डीएम-एसपी के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ. सदर अस्पताल पहुंची मृतक रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए उनके बेटे की मौत का जिम्मेवार स्थानीय पुलिस और जगदीशपुर किला परिसर को सुरक्षा में मौजूद सीआईएटी जवानों पर लगाया.

यह है मामला

मृतक की मां पुष्पा सिंह के मुताबिक सोमवार की रात उनके बेटे रोहित ने सीआईएटी जवानों को एक लड़की के साथ किला परिसर में देखा था. जिसका उसने विरोध किया तो सीआईएटी जवानों ने उसके साथ मारपीट की. पुष्पा सिंह के मुताबिक उनको देखते ही सीआईएटी जवान मौके से फरार हो गये और रोहित घर आ गया. थोड़ी देर तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन देर रात को रोहित कहीं चला गया. जिसके बाद मंगलवार किसी ने उन्हें फ़ोन कर रोहित के जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में हंगामा करने की बात बताई. पुष्पा सिंह के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद दोपहर 1 बजे जब वो रेफरल अस्पताल पहुंची तो अपने बेटे को मरा हुआ पाया. पुष्पा सिंह ने बताया कि इस दौरान उनके बेटे की इलाज और मौत की ख़बर उन्हें अस्पताल के डॉक्टरों और स्थानीय पुलिस ने भी देना मुनासिब नहीं समझा. पुष्पा सिंह ने पूरे मामले में जगदीशपुर पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताते हुए स्पेशल जांच टीम द्वारा जांच कराने की मांग की है. वहीं देर रात सदर अस्पताल पहुंचे भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी विनय कुमार ने भी इस घटना की निष्पक्ष जांच किये जाने की बात कही है.