पटना(PATNA): पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के मिर्चाई गली में बुधवार तड़के सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें 3 लोग को गोली लगी है. प्रमोद बागला की मौके पर ही मौत हो गई है. प्रमोद बागरा के बेटे और वहां काम करने वाले एक शख्स को गोली लगने से दोनों घायल हो गए. घायलों को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा जा चुका है. वहीं आक्रोशित लोगों ने चौक पर अशोक राजपथ रोड को पूरी तरीके से जाम कर जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों की मांगे हैं कि कल भी इस तरह की घटनाएं हुई थी और आज तड़के सुबह फिर अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस कब नींद से जागेगी पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है.
Recent Comments