पटना(PATNA): बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. सरकार कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि सरकार कमजोर है. अफसरशाही हावी है. वहीं योगी मॉडल बिहार में लागू करने पर उन्होंने कहा कि अगर वो मॉडल इतना ही अच्छा है तो योगी को यहां ले आएं और नीतीश कुमार को वहां भेज दें.
विधानसभा में शराब बंदी कानून में होने वाले विधेयक संशोधन पर उन्होंने कहा कि संशोधन से कोई लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि बिहार में शराब बंदी है ही नहीं. इसमें सबसे बड़ी गलती सरकार की है. सरकार सक्षम ही नहीं है. सरकार सक्षम होती तो हम सभी सरकार का सहयोग करते.
Recent Comments