रांची- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र से साहिबगंज में फेरी दुर्घटना की जांच सही तरीके से होने की उम्मीद बढ़ी है. साहिबगंज से बिहार के मनिहारी जाने के क्रम में गंगा क्षेत्र में फेरी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कई ट्रक गंगा में समा गए थे.कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका बनी.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने 2 दिन पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी इस पत्र के आधार पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव कटिहार जिला के कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराने और उसके संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
बाबूलाल मरांडी ने वैसे तो इस घटना के लिए झारखंड सरकार को दोषी ठहराया है.खासकर साहिबगंज जिला प्रशासन को इसके लिए सीधे तौर पर आरोपी बनाया है. बाबूलाल मरांडी ने अवैध फेरी सेवा की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. 24 मार्च को रात में साहिबगंज से कटिहार के मनिहारी जाने के क्रम में बिहार के क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई थी.
बिहार सरकार को लिखा गया बाबूलाल मरांडी का पत्र लाया रंग, साहिबगंज फेरी दुर्घटना की जांच की उम्मीद बढ़ी

Recent Comments