पटना(PATNA):बिहार के राजनीति में मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद खलबली मच गई है. अश्विनी चौबे ने बिहार में मुख्यमंत्री बदलने के मामले पर कहा कि बिहार एनडीए में मुख्यमंत्री के लिए अभी कोई वेकेंसी नहीं, लेकिन आगे समय और परिस्थितियों के अनुसार कुछ भी बदल सकता है.बिहार में अभी मुख्यमंत्री पद के लिए एनडीए कोई भी वेकेंसी नहीं है कोई यहाँ जीवन भर के लिए नही आया है.  और काल परिस्थितियों के अनुसार  जो आया है उसे जाना है.

 बिहार में चल रही राजनीति परिस्थितियों के बीच जलवायु परिवर्तन वन एवम खाद्य आपूति मंत्री अश्विनी चौबे ने जो बयान दिया है, उसने बिहार के राजनीतिक हलके में फिर से खलबली मचा दिया है.  अपने दो दिवसीय दौरे पर बक्सर आए अश्वनी चौबे ने कहा कि बिहार में बुलडोजर कब का चल चुका है फिलहाल तो बिहार एन डी ए में  मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी वेकेंसी नही है लेकिन आगे काल और परिस्थिति कुछ भी हो सकती है यहाँ कोई भी स्थाई नही है.

उन्होंने उत्तर प्रदेश में जीत पर बुल्डोज की भूमिका को सराहते हुए कहा कि बुलडोजर की जरूरत अब पूरे देश को है  बिहार में बुलडोजर चल चुका है आप लोग इस बात को देख चुके है. भारतीय जनता पार्टी देश के गुंडों और बदमाशों को ये बताना चाहते हैं कि बुलडोजर पूरे देश मे चलेगा.  और इनका खात्मा होगा.  

बहरहाल अश्वनी चौबे के इस बयान का बिहार की राजनीति में क्या मायने निकाले जाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा वहीं  बक्सर में बाबा बयान के बाद रामरेखा घाट पर  सफाई अभियान को हवा देने में लगे हुवे है.