मुंगेर (MUNGER) : मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के नाकी पंचायत के नाकी गांव निवासी सरयुग मंडल का 30 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ धर्मेंद्र जम्मू कश्मीर के मैसुमा लालचौक के समीप आतंकियों के एक कायराना हमले में शहीद हो गए. विशाल सीआरपीएफ जवान थे और कश्मीर में पोस्टेड थे.

गांव में मातम

सोमवार की शाम विशाल के शहादत की सूचना गांव पहुंची तो सभी सन्न रह गए. गांव में मातम छा गया. गांव के लोग आतंकी हमले में शहादत को प्राप्त हुए वीर रणबांकुर विशाल के निधन से काफी मर्माहत हैं. जानकारी के अनुसार आज मंगलवार देर रात शहीद जवान विशाल उर्फ़ धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर नाकी गांव पहुंचेगा. बता दें कि विशाल ने 2003 में सीआरपीएफ में जॉइन किया था. अपनी बेटी के एडमि'शन के लिए 10 दिन के लिए वह घर आया था. 25 मार्च को वापस ड्यूटी पर गया था. पूरा गांव शाहिद के पार्थिव शरीर के आने के इंतजार कर रहा है.