पटना (PATNA) : मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह पटना में कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं. उन्हीं में से एक अपराध की पेशी के लिए बाहुबली विधायक सिविल कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान दानापुर विधायक रीतलाल यादव भी उनसे मिलने पहुंचे जहां दोनों के बीच का प्रेम देखने को मिला.
दोनों की मुलाकात में हुई बातचीत का वीडिओ वायरल
मुलाकात के वक्त रीतलाल यादव ने अनंत सिंह से उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन की मांग कर दी. जिसके बाद अनंत सिंह झट से गले से अपनी चेन निकालकर देने लगे तभी रीतलाल कहने लगे कि “बड़का काहे दे रहे हैं छोटका ही दे दीजिए”. दोनों के बीच हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
दरअसल, बिहार एमएलसी चुनाव में पटना सीट से राजद प्रत्याशी मास्टर कार्तिक कुमार की जीत की बधाई देने के लिए रीतलाल यादव पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान आए अनंत सिंह से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात में बाहुबली अनंत सिंह और रीतलाल यादव के हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Recent Comments