पटना(PATNA): शिक्षा की अधिकार कानून के तहत भारत सरकार ने बच्चों को बिना मार पीट किये ही पढ़ाने का कानून बनाया है. बच्चों को टीचर के द्वारा पीटना दंडनीय अपराध सरकार के द्वारा लागू किया गया है. लेकिन ऐसे कानून को ठेंगा दिखाते हुए, पहले दिन ही पढ़ाई करने स्कूल गए यू के जी के छात्र अयांस प्रताप सिंह को अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के क्लास टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी. लहुलूहान अवस्था में अपने बच्चे को देख गार्जियन परेशान हो गए. इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची .
पहली बार स्कूल गया था अयांस
विदित हो कि पटना सिटी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध स्थानीय चिकित्सक गरीबों के मसीहा डाॅ देवेन्द्र प्रसाद सिंह के इन्जीनियर लड़का कुमार विकाश के सुपुत्र अयांस प्रताप सिंह का नामांकन कुछ दिन पहले ही हाजीगंज स्थित अरोड़ा इन्टरनेशनल स्कुल में हुआ था. मंगलवार, दिनांक 5 अप्रैल को पहली बार स्कूल गए मासूम छात्र अयांस को उपरोक्त प्राईवेट स्कूल के टीचर ने बुरी तरह से घायल कर पीठ पर चोट के गहरा निशान बना दिया. जिसके कारण खून का रिसाव हो रहा था.यह देख परिजनों में काफी तनाव और आक्रोश देखने को मिला. परिजनों के द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना स्थानीय थाना चौक पटना सिटी को दी गई. सूचना पाकर मौके पर थाने के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है
Recent Comments