छपरा (CHAPRA) : छपरा विधान परिषद चुनाव में प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद ने जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर राजद के सुधांशू रंजन रहे. बता दें कि भाजपा ने वर्तमान एमएलसी सच्चिदानंद राय का टिकट काट धर्मेंद्र सिंह को टिकट दिया था जिसके बाद सच्चिदानंद राय ने विद्रोह करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जीत की खुशी में मतगणना में ही निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने कुर्ता खोल डांस करना शुरू कर दिया.
वहीं छपरा के साथ ही कई विधान परिषद का भी परिणाम आ चुका है. सभी परिणाम कुछ इस प्रकार हैं -
24 विधान परिषद चुनाव में निम्नलिखित उम्मीदवार विजयी हुए
भाजपा-8, जदयू-4, राजद-6, निर्दलिय-4, कांग्रेस -1, रालोजपा(पारस)-1
1-नालन्दा-रीना यादव-जदयू-यादव
2-गोपालगंज-राजीव सिंह-भाजपा
3-मुजफ्फरपुर-दिनेश सिंह-जदयू-राजपूत
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह-निर्दलिय
5-वैशाली-भूषण कुमार-रालोजपा
6-भागलपुर-बांका- विजय कुमार सिंह-जदयू
7-औरंगाबाद-दिलिप कुमार सिंह-भाजपा-राजपूत
8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ-भाजपा-बनिया
9-सारण -सच्चिदानंद राय-निर्दलीय
10-पटना-कार्तिक कुमार-राजद।-भूमिहार
11-सिवान-विनोद जायसवाल -राजद-बनिया
12-नवादा-अशोक यादव- निर्दलीय।-यादव
13- समस्तीपुर-तरूण कुमार चौधरी-भाजपा- ब्राह्मण
14-पूर्णिया-दिलीप कुमार जायसवाल भाजपा-बनिया
15-मुंगेर जमुई शेखपुरा-अजय कुमार सिंह राजद
16-गया जहानाबाद अरवल-रिंकु यादव-राजद-यादव
17- रोहतास कैमुर-संतोष कुमार सिंह-भाजपा-राजपूत
18-दरभंगा-सुनील चौधरी-भाजपा।-ब्राह्मण
19- सीतामढ़ी शिवहर-रेखा देवी-जदयू-कोयरी
20-पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार-राजद
21-बेगुसराय खगड़िया-राजीव कुमार-कॉन्ग्रेस-भूमिहार
22-सहरसा मधेपुरा सुपौल-डॉ अजय कुमार सिंह-राजद
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव-निर्दलिय।-यादव
24-कटिहार-अशोक अग्रवाल-भाजपा-बनिया
निर्दलीय
1-महेश्वर सिंह- कॉन्ग्रेस समर्थित
2-सच्चिदानंद राय-भाजपा से बेटिकट
3-अंबिका गुलाब यादव-राजद नेता गुलाब यादव की पत्नी
4-अशोक यादव-राजबल्लभ जादव का भतीजा
पटना-राजद-कार्तिक शर्मा-अनंत सिंह के सहयोगी
Recent Comments