रांची (RANCHI) : डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अभी जमानत के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट में लालू यादव ने जमानत के लिए अपील की थी. जिसे कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए टाल दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी. लालू प्रसाद के वकील ने बताया कि कपिल सिब्बल ने बहस किया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने चार लोगों को बेल दे दिया है.
चारा घोटाले मामले में संलिप्त कृष्ण मोहन प्रसाद सहित अन्य तीन को बेल मिल गया है. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कोर्ट में काउंटर फ़ाइल नही किया. इसी वजह से लालू प्रसाद यादव को बेल नही मिल सकी. अब लालू की जमानत पर 22 अप्रैल को सुनवाई होगी. कोर्ट ने सीबीआई को एक सप्ताह में काउंटर एफिडेविट फ़ाइल करने का आदेश दिया है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
Recent Comments