पटना (PATNA) : बिहार में भाजपा की ओर से शुक्रवार को सम्राट अशोक की जयंती मनाई जा रही है. जयंती समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान के पास स्थित कन्वेंशन सेंटर किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय के साथ ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शरीक हुए. इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत की धरती पर जितने लोग हैं, वे सभी सम्राट अशोक के वंशज हैं. इस पर हमें गर्व होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में अखंड भारत की सीमा को कोई आंख दिखाएगा तो उसकी आंख निकालने का सामर्थ्य भारत के पास है. उन्होंने योगी मॉडल पर बताते हुए कहा कि योगी मॉडल की चर्चा बिहार में भी है. यूपी में तो यह मॉडल लगातार चल रहा है. बिहार में योगी मॉडल की जरूरत है या नहीं ये तो बिहार वाले तय करेंगे.
भारत महासंघ का हो निर्माण : सुशील मोदी
इस मौके पर बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि सम्राट अशोक के सम्मान में पीएम मोदी ने उनके नाम पर डाक टिकट जारी कर उनको सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लगातार अखण्ड भारत के निर्माण की बात हो रही है. इसलिए अब यूरोप की तर्ज पर भारत महासंघ के निर्माण करने की जरूरत है. इसमें पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका सहित सभी देशों को मिलाकर महासंघ का निर्माण किया जाना चाहिए.
Recent Comments