मुंगेर (MUNGER ) : गुरुवार देर रात PDS डीलर के 23 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. पिता कृष्णा पासवान के मुतबिक उनका  बेटा घर के बगल में ही गोदाम में सोया हुआ था. उस वक्त अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. पिता के मुताबिक 20 अक्टूबर को रेलवे में ज्वाइनिंग थी. मैसूर जाने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी. कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी. राजा भी बहुत मिलनसार स्वभाव का था. इन बातों को कहते हुए पिता बेसुध हो रहे थे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

स्क्वायड डॉग से  जाँच 

SDPO नंदजी प्रसाद के अनुसार, घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है. मृतक के टीशर्ट को सूंघ कर अलग अलग जगहों पर रुका है. परिजनों ने अभी तक थान में कोई आवेदन नहीं दिया है. युवक की हत्या हुई है. प्रथमदृष्टया यह मामला गला रेत कर हत्या करने का लग रहा है. 

हर रात सोता था गोदाम में

मृतक के पिता का कहना है कि राजा हर दिन गोदाम में ही सोता था. सुबह देर तक बाहर नहीं आने पर परिजन गोदाम की तरफ गए. वहां बाहर से ही खून की धार बहती दिखी.अंदर जाकर देखने पर बेटे का शव पड़ा दिखा. गला रेता कर शरीर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. टीशर्ट पहने हुए था. पेंट नहीं थी. अंदर का बनियान भी गायब था. बेटे कस मोबाइल भी घटनास्थल पर नहीं मिला. अपराधियों के द्वारा मोबाइल भी लूट लिया गया है. राजा का व्हाट्सप्प स्टेटस  भी रात 1  बजे तक दिखाई दिया है. "बेटे की मैसूर रेलवे में अप्रेंटिस पद  पर नौकरी लगी थी. 20  अक्टूबर को उसकी ज्वाइनिंग थी. 


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )