पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित तारामंडल में अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी थिएटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई.

वर्चुअल रियलिटी थिएटर के साथ इने चीज़ों का भी किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी थिएटर के साथ-साथ एस्ट्रो पार्क, भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शन बस सेवा, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया.इसके अलावा उन्होंने बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर, पटना में एम.टेक स्तर पर जियो-इन्फॉर्मेटिक्स पाठ्यक्रम का शुभारंभ भी किया.इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं को नई दिशा मिलेगी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का मानना है कि इन परियोजनाओं से छात्रों, शोधकर्ताओं और विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं को नई दिशा मिलेगी.विशेषकर वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क बच्चों और युवाओं के बीच खगोल विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.