Bihar Election: बिहार के प्रथम चरण के मतदान में बंपर वोटिंग हुई है.  सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है.  राजनीतिक पंडित पहले चरण की वोटिंग के बाद गुणा -गणित निकाल  रहे है.  कोई एनडीए की जीत बता रहा है तो कोई महागठबंधन के लिए अच्छी खबर सुना रहा है.  इस बीच जनसुराज  के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बढ़े  हुए मतदान प्रतिशत जनता के मूड का संकेत है.  उन्होंने कहा है कि इस बार का मतदान आजादी के बाद का सबसे ज्यादा है.  महीनों  से कह रहा हूं कि 60% से ज्यादा लोग बदलाव चाहते है.  

अब जनसुराज  ने उन्हें  विकल्प दिया है.  छठ के बाद जो भी प्रवासी मजदूर यहां रुके, इस बार चुनाव का बड़ा फैक्टर है.  प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में इस बार इतिहास लिखा जाएगा.  14 नवंबर को जनता अपने फैसले से एक उल्लेखनीय दिशा तय करेगी.  बता दें कि बिहार के प्रथम चरण चुनाव में सबसे ज्यादा 64.66% मतदान हुआ है.  निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में  3.75 करोड़ मतदाताओं ने वोटिंग की है. 

 आयोग ने बताया है कि 1991 से 2024 के बीच हुए लोकसभा चुनाव  में अब तक का सर्वाधिक मतदान 1998 में 64.6 प्रतिशत हुआ था, जबकि विधानसभा चुनाव में साल 2000 में 62.57 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बना था.  इस बार प्रथम चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान के साथ बिहार ने मतदान प्रतिशत का अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो