पटना (PATNA) : राजधानी पटना की सड़कों की बदहाली एक बार फिर सामने आई है. मल्टी-मॉडल हब के सामने बारिश के बाद बने गहरे गड्ढे में शुक्रवार को एक स्कॉर्पियो कार पूरी तरह धंस गई. सड़क पर जलजमाव की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं दिया और कार सीधे उसमें समा गई. 

स्कॉर्पियो सवार बमुश्किल बचे 
हादसे के दौरान स्कॉर्पियो चालक समेत वाहन में सवार लोग गड्ढे में फंस गए. स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. 

इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी या नगर निगम का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. लोगों ने कहा कि यह सड़क पहले से जर्जर थी, लेकिन बारिश ने स्थिति और भयावह बना दी है. साथ ही घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी सड़कें पहली बारिश में ही टूट जाती हैं और मरम्मत की सुध लेने वाला कोई नहीं है. लोगों ने इसे "मौत को निमंत्रण देने वाली सड़क" बताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है.