आरा (AARA) : जिले के भोजपुर में शुक्रवार की सुबह बेहद ही दर्दनाक हादसा घट गया. एक स्कॉर्पियों मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिलाओं को बेरहमी से कुचलते हुए फरार हो गया. इस घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई. घटना पीरो अनुमंडल के देवचंदा की है.
मृत चारों ही महिला ओझवलिया गांव की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह महिलाएं पीरो-बिहिया रोड पर टहलने निकली थी. तभी एक स्कॉर्पियो वाला सभी को कुचलते हुए पार हो गया. घटना के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया है. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में शोक का माहौल है. महिलाओं के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर भीड़ को बहुत मशक्कत के बाद हटाया. साथ ही, पुलिस ने स्कॉर्पियो और उसके फरार ड्राइवर को खोजने की मुहिम शुरू कर दी है.
Recent Comments