पटना(PATNA): राजधानी पटना में शनिवार को अचानक बारिश के बीच राजा बाजार स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.

छात्रों ने लगाया ये आरोप 

आंदोलन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज को मान्यता प्राप्त नहीं है, इसके बावजूद उनसे एडमिशन ले लिया गया. छात्रों का कहना है कि इस स्थिति में उनका भविष्य अधर में लटक गया है और परीक्षा होने की संभावना भी बेहद कम है.

बारिश के बावजूद छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर और सड़क पर प्रदर्शन करते रहे. नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. फिलहाल छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है.