पटना (PATNA ) हाथों में हथकड़ी और पांच पुलिस की कस्टडी. ऐसा नजारा आमतौर पर कोर्ट कचहरी या थाने-जेल का होता है. पर शुक्रवार को जब वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए कुछ इसी अंदाज में एक उम्मीदवार फतुहा प्रखंड कार्यालय पहुंचे उम्मीदवार को देख लोग चौंक  गए. किस जुर्म में हाथों में हथकड़ी लगी है, इसे जानने की कोशिश करने लगे.

क्या है मामला

 पुलिस कस्टडी में आया शख्स  फतुहा प्रखंड के कोल्हर पंचायत के वार्ड 9 का वार्ड सदस्य  रविन्द्र कुमार है.  दो माह पहले से फायरिंग, 307 का मुदालय बन कर फुलवारी जेल में है. शुक्रवार को कोल्हर पंचायत के वार्ड  संख्या-9 के जानकी टोला से वार्ड सदस्य पद के लिए फुलवारी जेल से पुलिस कस्टडी में नामांकन करने फतुहा प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा है. नामांकन के बाद रविन्द्र कुमार पुलिस कस्टडी में वापस फुलवारी जेल भेज दिया गया. रविन्द्र कुमार के जेल से नामांकन स्थल पहुंचने पर उसके समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची. वहीं कैदी रविन्द्र कुमार का कहना है कि कोल्हार की जनता उन्हें फिर से वार्ड सदस्य के रूप के देखना चाहती है. इसलिए इस बार भी वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन किया है. यह भी कहा है कि विरोधियों के साजिश का शिकार होने के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )