पटना (PATNA ) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. कहा कि लड़ाई लालटेन और तीर के बीच नहीं है. यह जनता और सरकार के बीच है. इस दौरान तेजस्वी ने कई बार नीतीश कुमार के लिए चोर और बेईमान संबोधन का उपयोग किया.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में शराब का बौछार हो रहा है, कई जगह प्रशासन दारू बटवाने का काम कर रहा है. कई जगह थाना प्रभारी ही फोन पर डीलरों से बात करके दारू बटवा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर शराब बांटने, साड़ी बांटने और नोट बांटने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 30 तारीख को वोटिंग के दौरान बेईमानी हुई तो हम वहां पहुंच जाएंगे.जहां-जहां नोट बैटे हैं, जहां-जहां साड़ी बटी हैं, वहां वहां के फोटो आपको दे देंगे. चुनाव आयोग के गाइडलाइन को नहीं माना जा रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने वीडियो दिखाया. कहा, छठ के नाम पर साड़ी बांटी जा रही. तेजस्वी यादव ने कहा कि देखिए साड़ी बांटी जा रही है. कहा जा रहा है, नीतीश कुमार ने साड़ी दिया. तंज कसा कि चोर दरवाजे से आए मुख्यमंत्री फिर चोरी कर रहे.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments