पटना (PATNA) : बिहार में दो सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तारापुर विधानसभा से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला अब मतदाता के हाथ में है. वोट सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक डाले जाएंगे. वहीं मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा हर मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बूथ पर महिलाओं की अच्छी सक्रियता देखी जा रही है. महिला मतदाताओं ने कहा कि हम अच्छी सरकार चाहते हैं जो महंगाई को कम करे और साथ ही अच्छे प्रत्याशी का चयन करना चाहते हैं जो हमारे सुख-दुख में भागीदारी बनें. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी 43 पंचायत स्थित 208 भवन में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 52 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है. इसकी निगरानी बीएसएफ के जिम्मे दी गई है. इस उपचुनाव में कुल तीन लाख 27 हजार 229 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जदयू के लिए सीट बचाने की बड़ी चुनौती
तारापुर उपचुनाव की बात करें तो जदयू ने राजीव कुमार सिंह, राजद ने अरुण कुमार, कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. ये सभी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से ही आते हैं, जबकि लोजपा ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है. तारापुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 से जदयू चुनाव में जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार के चुनाव में इस सीट को बचाना जदयू के लिए बड़ा चैलेंज है. राजद द्वारा वर्ष 2010 में सीट गंवाने के बाद यह सीट राजद के लिये बहुत महत्वपूर्ण है.
पिता के बाद पुत्र मैदान में
वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा की बात करें तो वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद बनी इस आरक्षित विधानसभा में करीब दो लाख चालीस हजार मतदाता हैं. 2008 से यहां दिवगंत विधायक शशिभूषण हजारी ही विधायक बनते आ रहे थे. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर शशि भूषण हजारी लगातार तीसरी बार विधायक बने थे, लेकिन उनकी मौत के बाद इस बार इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार उनके बड़े पुत्र अमन भूषण हजारी मैदान में हैं. ये पासवान जाति से आते हैं. आरजेडी ने मुसहर समुदाय से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस से यहां कई बार प्रत्याशी रह चुके डॉ अशोक राम के पुत्र अतिरेक कुमार मैदान में हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी चिराग गुट ने अंजु देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Recent Comments