पटना (PATNA) : पटना के फुलवारी शरीफ में एसडीपीआई पार्टी के लोगों पर भड़काऊ नारा लगाने, आवागमन बाधित करने के आरोप में पांच नामजद लोगों के साथ 40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सक्षम पदक पदाधिकारी द्वारा मना करने के बावजूद पार्टी के लोगों ने जुलूस निकाल कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की. इसके साथ-साथ आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामले भी पुलिस ने दर्ज किया है.

त्रिपुरा में हुई संप्रदायिक उन्माद को लेकर निकाला गया था जुलूस

बता दें कि त्रिपुरा में हुई संप्रदायिक उन्माद को लेकर के फुलवारी शरीफ में यह जुलूस निकला था. इसके लिए इशोपुर स्थित नूरी मस्जिद से पांच नामजद साथ 40 लोग शुक्रवार को नमाज के बाद एसडीपीआई पार्टी के बैनर तले जुलूस निकालने लगे और विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने लगे. इसको लेकर फुलवारी शरीफ पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उसके बावजूद लोगों ने नारेबाजी और आक्रोशित करने वाले नारे लगाना शुरू कर दिया. नामजद लोगों में एसडीपीआई पार्टी के महासचिव एहसान परवेज, अतहर परवेज, शब्बीर मलिक, सरफराज और कौशर बानो का नाम शामिल हैं.