पटना (PATNA) : आर्यभट की नगरी खगौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक ने किसी दूसरे व्यक्ति को एंबुलेंस सिखाने के चक्कर में एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया. इससे वह व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घायल व्यक्ति पास के ही सरकारी पेट्रोल पंप का संचालक था जिसका नाम गणेश ठाकुर है. गंभीर रूप से घायल गणेश ठाकुर को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मगर वहां के सारे स्टाफ और नर्स नदारद मिले. घायल व्यक्ति को लेकर लोग घंटों तक डॉक्टर और नर्स का इन्तज़ार करते रहे, मगर घायल का इलाज नही हो पाया. लोग उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए, मगर तब तक गणेश ठाकुर की मौत हो चुकी थी.

हंगामा कर किया एनएच जाम

मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. वहीं लोग शव को खगौल थाना रोड में रखकर आगजनी कर हंगामा करने लगे. बाद में शव को लेकर के एनएच 30 को भी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि जो आरोपी हैं, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे कड़ी सजा दी जाए. घटना में इस्तेमाल एंबुलेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में लगी है.