मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR ) जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत हुई थी,इसका तार PDS दूकानदार से जुड़ा हुआ है.शराब की खेप मंगवाकर रात को शराब पार्टी में सप्लाई किया गया था.शराब पार्टी में रुपौली गांव के पांच लोगों की मौत हो गयी थी.दुकानदार के घर पर छापामारी के दौरान वह गायब था.एसएसपी ने विशेष टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है,फिलहाल पुलिस को दुकानदार का कोई सुराग नहीं मिला है.

इलाके में दहशत का माहौल 

शराब कांड में शामिल दुकानदार के परिजनों को  चेतावनी दी गयी है,पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है,जानकारी के अनुसार जनवितरण प्रणाली के दूकानदार ने ही वैशाली से शराब मंगवाई थी.शराब कांड के रिपोर्ट को मुख्यालय भेज दिया गया है.प्रशासन ने फिलहाल रिपोर्ट को गोपनीय रखा है.संयुक्त रूप से रिपोर्ट को तैयार किया गया है.फिलहाल जानकारी को साझा करने से इंकार किया जा रहा है.गांव में इस मांमले में करीब आधा दर्जा लोगों को हिरासत में लिया गया है.शव को कब्जे में लेकर सभी का पोस्टमॉर्टेम कराया जा रहा है.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )