पटना(PATNA): जदयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने अपने ट्विटर पर एक आडियो शेयर किया है जिसके बाद से बिहार के राजनीति में फिर से हलचल मचने की आशंका है. नीरज कुमार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का औडियो शेयर किया है. जिसमें अधिकारी राजद के पक्ष में कुशेश्वरस्थान के एक वोटर को धमका रहा है. नीरज कुमार के द्वारा मोबाईल पर बातचीत का दो औडियो टेप शेयर किया गया है. इसके बाद उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा कि अभी किसके पक्ष में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है.
क्या है औडियो में
जदयू के अनुसार इस आडियो में जो आवाज है वो बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की है. यह अधिकारी पहले बिहार के कुशेश्वरस्थान में बीडीओ थे. जो अभी गया के उप-विकास आयुक्त के कार्यालय में सहायक परियोजना पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. इस अधिकारी ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के ही एक वोटर रंजन को कहा कि वह अपने गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भागीरथ पर अंकुश लगाए. और उसे जदयू की तरफदारी करने से रोके. उसे बताए कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है. लालू प्रसाद छोड़ते नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसे नहीं बचा पाएंगे. ऐसे ही करते रहे तो तीन साल की सजा हो जाएगी. अधिकारी के अनुसार दुकानदार भागीरथ वोटरों के बीच रुपए बांट कर जदयू के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहा था. इसके बाद अधिकारी ने भागीरथ से भी बात किया. वहीं इस बातचीत के दौरान भागीरथ ने अधिकारी को ही उलट सुन दिया और कहा कि जदयू उम्मीदवार अमन हजारी उसका भाई है. उसने कहा कि आप राजद के लिए वोट मांगिए, हम अमन के लिए वोट मांगेंगे. हमें धमकी मत दीजिए
Recent Comments